झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में अपनी 15 सुत्रीय मांगों को लेकर वन विभाग के प्रदेशव्यापी आह्वान पर चल रहे वन्य कर्मियों के धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार कर देने से विभाग के दफ्तरों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। वन्य कर्मियों के 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कर्मचारी खेतड़ी रेंज कार्यालय के सामने मंगलवार को भी धरने पर बैठे रहे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने बताई पीड़ा
विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वन्य कर्मी पिछले लंबे समय से पुलिस के समान ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन ना ही आज तक उनकी वेतन विसंगतियों को दूर किया गया है, साथ ही वर्दी भत्ता भी उन्हें नहीं मिलता है। ऐसे में सरकार को उनकी ग्रेड पे बढ़ानी चाहिए। उन्हें शुरू से ही मात्र 50 रुपए साइकिल भत्ता मिलता है। ऐसे में एक कर्मचारी कैसे वन विभाग में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से भी अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों की आज तक पदोन्नति नहीं हुई है, उनकी पदोन्नति होनी चाहिए, मैस अलाउंस मिलना चाहिए, पेट्रोल भत्ता मिलना चाहिए।
सहायक वनरक्षक सत्यवान पूनिया ने बताया कि दो दिन से वन्यकर्मी अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना हर घर औषधि योजना को संबल देने वाले वन विभाग के कर्मचारी मेहनत से काम कर रहे है। वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा भी लिया है। ऐसे में जब वह अपनी ड्यूटी का निर्वाहन शत प्रतिशत कर रहे हैं तो सरकार को भी उनकी ओर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदेशव्यापी आह्वान पर सभी कर्मचारी जयपुर कूच करेंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
इस मौके पर शाहरुख खान, सुमन चौधरी, अनीता चौधरी, सुमेर सिंह, बिरजू सिंह, रतन सिंह, जितेंद्र सिंह, साधु राम, अरुण कुमार, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह रिणवा, कुलदीप, महेंद्र, ईश्वर, सांवरमल, सत्यवान पूनिया, राजेश कुमार, रामनिवास, बहादुरमल सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।