झुंझुनूं : अडानी- हिंडनबर्ग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन:विरोध मार्च निकाला, LIC दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया

झुंझुनूं : हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर झुंझुनूं में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। मान नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर एलआईसी (लाइफ इन्श्योरेंस कॉर्परेशन ऑफ इंडिया) ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला।

परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश या फिर जेपीसी कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के नवरत्न है और इनमें भारत की जनता बड़े विश्वास के साथ निवेश करती है। ऐसे में सरकार को इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में सभी विपक्ष इस मामले को आवाज उठा रहा है, जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपने बहुमत के बलबूते पर विपक्ष की आवाज का दबाना चाह रही है।

 

उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। इस दौरान झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानियां ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, कांग्रेस नेता मोहर सिंह सोलाना, पार्षद अब्दुला अगवान, राकेश झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget