झुंझुनूं : पुरुषार्थ के द्वारा ही राष्ट्र का निर्माण संभव – महामहिम राज्यपाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिंबडे़वाला विश्वविद्यालय का 11वा दीक्षांत समारोह 6 फरवरी को जेजेटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम गणेशी लाल थे उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित शोधार्थियों को कहा कि पुरुषार्थ के द्वारा ही राष्ट्र का निर्माण संभव है उन्होंने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड प्रेम का ही विस्तृत रूप है इसलिए प्रत्येक शोधार्थी को समद्रुस्ती रखते हुए प्रेम से राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए उन्होंने कहा मनुष्य को सुख और दुख में समान भाव रखना चाहिए उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि मनुष्य को भगवान कृष्ण की तरह मुस्कुराते हुए अपने कर्म क्षेत्र में तल्लीन होकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए अंत में सभी डिग्री धारकों को बधाई देते हुए जेजेटी यूनिवर्सिटी के इस भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज को इस मौके पर समरसता एवं अध्यात्म तथा आयुर्वेद क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने पर डिलीट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्म ही धर्म है प्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्म निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए उन्होंने सभी शोधार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा युवाओं की शक्ति को दिशा देने का कार्य राष्ट्र के विश्वविद्यालय बखूबी से कर रहे हैं ताकि वे अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग राष्ट्र के निर्माण में कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ .विनोद टीबड़ेवाला ने की उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महामहिम राज्यपाल सहित सभी शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जेजेटी विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर अंकित कराया जाएगा इस समारोह में डॉक्टरेट ,एकेडमिक के विद्यार्थियों को भी डिग्रियां प्रदान की गई स्वागत उद्बोधन जेजेटी प्रेजिडेंट इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेश शर्मा नैक चेयरमैन राजस्थान सरकार भी उपस्थित थे पूर्व में महामहिम राज्यपाल को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जहां पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बुके देकर राज्यपाल गणेशी लाल का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडे व डॉ अनुश्री ने किया।

इस अवसर पर डॉ दीनदयाल मुरारका रामावतार अग्रवाल डॉ एस के यादव डॉ दीनानाथ केडिया डॉ वनमाली चतुर्वेदी उमा देवी टीबड़ेवाला उमा विशाल टीबड़ेवाला प्रेमलता टीबड़ावाला डॉ सुभाष देसाई रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता डॉ अंजू सिंह पीआरओ रामनिवास सोनी डॉ अमन गुप्ता डॉ अजीत कासवा ताराचंद गुप्ता सुभास कमसरिया डॉ संजय कटेवा अख्तर अली उमाशंकर महमियां दिनेश अग्रवाल कृषि विज्ञानिक हनुमान प्रसाद सहित गणमान्य लोग व विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद था

Web sitesi için Hava Tahmini widget