झुंझुनूं : खेल मेला 2023 विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने बतौर मुख्य अतिथि क्यामसर गांव में आयोजित खेल मेला 2023 विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ ने की । राजेश डारा , मनरूप झाझड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे ।

कौटिल्य डिफेंस अकेडमी एवं हिसार के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें कौटिल्य डिफेंस एकेडमी विजेता रही ।विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू की तरफ से ट्रॉफी के साथ 21000 रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11000रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि खेल के माध्यम से हम व्यावहारिक जीवन की उपयोगी शिक्षाएं लेते हुए नव परिवर्तन को स्वीकार करते हुए अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं ।

इस अवसर पर कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी सुमित सांगवान भी उपस्थित रहे । आयोजक विक्रम झाझड़िया , रवि झाझड़िया ने बताया कि इस खेल महोत्सव में 32 टीमों ने भाग लिया । इस अवसर पर सज्जन सिंह , रामजी लाल, विद्याधर, मातूराम, सीताराम, रामनिवास काजला, महावीर, कर्ण सिंह डारा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न टीमों के खिलाड़ी , ग्रामीण एवं युवा साथी उपस्थित थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget