झुंझुनूं : न्यायालयों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू न्यायक्षेत्र के न्यायालयों में वर्तमान में आशुलिपिक के 5 पद, कनिष्ठ लिपिक के 40 पद (मंत्रालयिक के कुल 35 पद) रिक्त है। जिला एवं सेशन न्यायालय की प्रभारी अधिकारी सोनिया बेनिवाल ने बताया कि उक्त रिक्त पदों पर सेवानिवृत कार्मिकों से संविदा, राज्य सरकार के विभागों, पीएसयूएस से प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं प्राथमिकता से ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सेवाएं देने वाले इच्छुक व्यक्ति 21 फरवरी तक इस कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि न्याय विभाग से सेवानिवृत कर्मचारीगण, इनके उपलब्ध न होने की स्थिति में राज्य सरकार के अन्य विभागों से सेवानिवृत कर्मचारीगण, राज्य सरकार के अन्य विभाग, डैपूटेशन और रिर्वस डैपूटेशन पर उपलब्ध कर्मचारीगण पात्र होंगे। उक्त पदों पर सेवाओं के फलस्वरूप पारिश्रमिक राज्य सकार द्वारा निर्धारित नियमों, विनियमों के तहत देय होगा।

डैपूटेशन और रिर्वस डैपूटेशन पर आने वाले कर्मचारी अपने विभाग के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे। सेवानिवृत कार्मिक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हो।

Web sitesi için Hava Tahmini widget