झुंझुनूं : श्री वीर हनुमान मंदिर भड़ौदा की 25 वीं वर्षगांठ मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू जिले के कस्बे भड़ौदा स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर जो कि स्वर्गीय सेठ जगदीश प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी भागीरथी देवी अग्रवाल की प्रेरणा से उनके सुपुत्रौ किशनलाल, रामस्वरूप, राजेंद्र, सुरेंद्र एवं अर्जुन अग्रवाल टीबड़ेवाला भड़ौंदा कला परिवार सूरत प्रवासी की ओर से 25 वर्ष पूर्व 9 फरवरी 1998 माह सुदी त्रयोदशी संवत 2054 को बनवाया गया था की 25 वीं वर्षगांठ उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई बालाजी महाराज एवं अन्य स्थापित देवी देवताओं का आशीष मोहन तुलस्यान द्वारा मनमोहक श्रृंगार किया गया। इससे पूर्व दिवस 2 फरवरी गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई एवं भजन किनकर के कार्यक्रम भी संपन्न हुए।

इस अवसर पर झुंझुनू से श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, अजीत राणासरिया, नवल किशोर खंडेलिया, कालूराम तुलस्यान, सुमित क्यामसरिया, श्री गणेश हलवाई चिडावावाला, सुभाष क्यामसरिया, विनोद सिंघानिया, दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं प्रशातं तुलस्यान सहित अन्यजन ने भी भाग लिया। आयोजक परिवार द्वारा सभी का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजक परिवार की ओर से भंडारा महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget