झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : शहर में घाट नाला स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति खंडित करने के मामले में उदयपुरवाटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज न्यायालय में पेश करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि वार्ड 18 स्थित घाटनाले के निवासी बिरजू सिंह ने 15 जनवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि उनके मोहल्ले के भैरूंलाल असवाल पुत्र प्रभूदयाल असवाल ने शराब के नशे में धुत होकर मंदिर की मूर्तियों को पत्थर मारकर खंडित कर दिया। उसका विरोध करने पर राहगीरों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे पहले भी आरोपी एक बार मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर चुका है। पुलिस ने आरोपी घाट नाला निवासी भैरूलाल खटीक पुत्र प्रभूदयाल खटीक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आदतन अपराधी भैरोंलाल खटीक को मोहल्ले के लोगों ने कई बार समझा दिया और कई बार कड़ाई से मारपीट करके डराने का प्रयास किया, लेकिन वह आए दिन कोई ना कोई गलत हरकत करता रहता है। उसने पूर्व में खुद के हाथ को ब्लेड से काट दिया और पुलिस थाने पहुंच गया। आरोपी ने कई बार मरने का प्रयास भी किया लेकिन वह हर बार बच जाता है। आरोपी को गिरफ्तार करके आज न्यायालय में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।