अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः अजमेर में चल रहे गरीब नवाज के 811वें उर्स में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई।
यह चादर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा लेकर पहुंचे। उधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर भी पेश की गई। चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से संदेश पढ़कर सुनाया गया।
पीसीसी चीफ डोटासरा लेकर पहुंचे चादर
अजमेर में इन दिनों गरीब नवाज का सालाना उर्स चल रहा है जिसमे राजनेताओं की ओर से दरगाह शरीफ में चादरें पेश की जा रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चादर के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई। मल्लिकार्जुन की ओर से भेजी गई चादर को प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी लेकर अजमेर पहुंचे।
अब तक लाखों जायरीन पहुंचे दरगाह
पाकिस्तान, बांग्लादेश और देश-दुनिया के अन्य स्थानों से भी जायरीन जियारत के लिए यहां आए हैं। यह सभी जायरीन आज उर्स के जुमे की नमाज अदा करेंगे। आज शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी नमाज अदा करवाएंगे। दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद, दरगाह बाजार समेत आसपास के इलाकों में हजारों जायरीन और धर्मावलंबी नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगेंगे।
सोनिया गांधी की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया
कांग्रेस के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ डोटासरा ने गरीब नवाज की पाक बारगाह में चादर पेश करते हुए पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भेजे गए सन्देश को पढ़कर सुनाया। संदेश में उर्स में आने वाले तमाम जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए, देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर की गई पेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर आज चादर पेश की गई। चादर पेश करने के बाद बुलन्द दरवाजे पर राजनाथ सिंह का संदेश पढ़कर सुनाया गया। जिसमे देश में अमन चैन के साथ देश मे खुशहाली बनी रहे, सभी भाईचारे के साथ रहे, ऐसी कामना के साथ सभी को उर्स की मुबारकबाद दी। गृहमंत्री की ओर से यह चादर दरगाह कमेटी के सदस्य मुनव्वर खान ने पेश की।