झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा:शराब के नशे में मूर्तियों को खंडित करने पर लोगों में फूटा आक्रोश

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नशे में एक युवक ने मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया। आक्रोशित लोगों ने रस्सी से युवक के पैर बांधकर पीपल के पेड़ पर उल्टा लटका दिया। इसके बाद बेरहमी से पीटा। महिलाएं चिल्लाती रही कि इसे छोड़ दो, मर जाएगा। लेकिन, भीड़ ने कहा मरे तो मर जाए, इसके जीने का भी क्या मतलब है। मामला झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के वार्ड संख्या 18 स्थित खटीको के मोहल्ले का है।

जानकारी के अनुसार घाटनाला स्थित खटीको के मोहल्ले में रविवार दोपहर को एक आदतन शराबी युवक ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया। गुस्साए लोग पुलिस थाने गए और युवक को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं कि तो मोहल्ले के लोगों ने युवक के घर पहुंच कर उसके परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया और वहां पर हंगामा किया। आरोपी के पिता ने मामले में कुछ भी करने से मना किया तो लोगों ने युवक को पकड़कर उसके पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद मोहल्ले में पीपल के पेड़ पर उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पिटाई की। मौके पर मौजूद महिलाएं आरोपी को बार-बार छोड़ने के लिए कहती रही। कुछ देर उल्टा लटकाने और मारपीट के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो रात को मोहल्ले के लोगों को बुलाकर मामला दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में लोगों को परेशान करता है। उसकी शिकायत थाने में अक्सर जाने की वजह से पुलिस वाले भी इसे गंभीरता से नहीं लेते है। करीब दो महीने पहले भी इसी मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया था। इस पर युवक को समझाइश के बाद छोड़ दिया था। लोगों ने चंदा एकत्रित करके मूर्तियों की वापस स्थापना की थी।

उदयपुरवाटी थाना HM नानचा राम ने बताया कि रविवार को दोपहर में कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे। थोड़ी देर बाद मौके पर ड्यूटी अधिकारी को भेजा था, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। रात को मुकदमा दर्ज कर लिया। अब कार्रवाई करेंगे।

>
Pozega
22 ožu.
14°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
17°C
25 ožu.
19°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
12°C
28 ožu.
9°C
>
Pozega
22 ožu.
14°C
23 ožu.
15°C
24 ožu.
17°C
25 ožu.
19°C
26 ožu.
15°C
27 ožu.
12°C
28 ožu.
9°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark