जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : नव युवक मंडल अध्यक्ष देव थालौर ने बताया कि इस प्रकार की यह ग्रामीण अंचल में पहली प्रतियोगिता है जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस पतंगबाजी प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।। जिसमे भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन पतंग उड़ाकर शुरू करके किया। युवाओं का हौसला अफ़ज़ाई करने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य सतीश गजराज, विकाश भालोठिया, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुभाष मील पधारे।
सतीश गजराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा संभवतया पतंगबाजी की यह पहली प्रतियोगिता है। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर इसका आयोजन बेहद सुंदर नवयुवक मंडल शाहपुर इसके लिए बधाई का पात्र है। प्रतियोगिता में विजेता को 2100 रु पर नक़द उप विजेता को 1100 रु नगद फिर तय स्थान पर रहने वाले को 500 रु नगद पुरस्कार वितरण किया गया है