झुंझुनू : पतंग के चक्कर में हुआ हादसा, झुंझुनू के काजीवाड़ा मोहल्ले की घटना

झुंझुनू : झुंझुनू शहर पतंगबाजी करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। शहर के काजीवाड़ा मोहल्ले में सैयद मुस्लिम स्कूल की छत पर पतंग उड़ा रहा युवक 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आकर स्कूल की इमारत से सटे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। युवक के गिरते ही ट्रांसफार्मर से चिन्गारियां निकलीं। गंभीर हालत में उसे बीडीके अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया है। युवक का चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया। डॉक्टर के मुताबिक वह 50 फीसदी तक जला है।

स्थानीय पार्षद सलीम कबाड़ी ने बताया कि काजीवाड़ा मोहल्ले में मुस्लिम स्कूल पर दूध कारोबारी लियाकत अली का बेटा नोमान (23) पतंग उड़ा रहा था। इमारत के पास से ही 11 हजार केवी की लाइन जा रही थी। पतंगबाजी करते हुए नोमान बिजली लाइन की तरफ आ गया। इस दौरान हाई वॉल्टेज लाइन ने नोमान को खींच लिया। उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा।

स्थानीय निवासी मो. इकराम ने बताया कि हादसा दोपहर 1 बजे के करीब हुआ। मैं घर के बाहर ही खड़ा था। सामने स्कूल की छत पर लड़का पतंग उड़ा रहा था। बिजली की तार ने उसे अपनी तरफ खींच लिया। देखते देखते वह छत से ट्रांसफार्मर पर आ गया। लाइन शॉर्ट हो गई। ट्रांसफार्मर में से चिंगारियां निकलीं। हम भागे। तब तक उसके पिता लियाकत भी आ गए थे। एक डंडा लेकर झुलसे हुए लड़के को ट्रांसफार्मर से नीचे गिराया। फिर एंबुलेंस से उसे बीडीके अस्पताल लेकर गए। वहां से जयपुर रेफर कर दिया।

मोहम्मद इकराम ने बताया कि बिजली विभाग को फोन किया था, लेकिन वहां से अभी तक कोई भी टीम नहीं आई है। हमने अपने स्तर पर लकड़ी की मदद से लड़के को ट्रांसफार्मर से गिराकर अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय निवासी इरफान कबाड़ी ने बताया कि ट्रांसफर पर लड़का आधे घंटे तक पड़ा रहा। वह जिंदा था। लेकिन लाइन चालू थी। वह लगभग 30 मिनट तक झुलसता रहा। हमने बिजली के दफ्तर फोन किया लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। नोमान बुरी तरह झुलस गया। उसका चेहरा और शरीर का काफी हिस्सा जलने से झुलस गया। इस ट्रांसफार्मर की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। महीने में एकाध हादसा तो हो ही जाता है। हम मांग करते हैं कि इसे यहां से तुरंत हटाया जाए।

पार्षद सलीम कबाड़ी ने कहा कि लड़के को जिस हाल में जयपुर रेफर किया गया है, वह चिंताजनक हालत है। इस ट्रांसफार्मर को यहां से हटवाएंगे। बिजली विभाग को मुआवजा देना होगा। नोमान के पिता लियाकत सैयद दूध बेचने का काम करते हैं। नोमान भी पिता के काम में हाथ बंटाता है और दुकानों पर दूध सप्लाई का काम करता है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget