जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जानकारी देते हुए गौशाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेम्मी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक शशिकांत पंसारी के संयोजक्त्त्व में सामूहिक हवन एवं मैजिक शो का आयोजन किया जावेगा जिसमें गोपाल गौशाला परिसर स्थित यज्ञशाला में प्रातः 5:00 बजे से ही सामूहिक हवन यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा तथा अपराहन 6:00 बजे से जादूगर सम्राट एसके भाटी द्वारा मैजिक शो में जादुई कारनामे दिखाएं जाएंगे।
विदित है कि मकर संक्रांति पर दान धर्म का विशेष महत्व है इसलिए गौशाला द्वारा गो भक्तों के लिए गोवंश को गुड, हरा चारा, गेहूं के आटे की रोटियां, मीठा दलिया, हरी सब्जी खिलाने की विशेष व्यवस्था के साथ तुलादान भी गौ भक्त कर सकते हैं।