जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा इनके पूर्व दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन एवं मतदाता पंजीकरण के लिए प्रचलित पोर्टल एवं मोबाईल एप द्वारा प्रदत जन सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों को दी जाए। पंजीकरण के लिए साल में निर्धारित 4 तिथियों (1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर ) का वी.एच.ए., पी.डब्लू.डी. एप्प, 1950, नवीन फार्मो, साइन लेग्वेज, लघु फिल्मों आदि के पोस्टर प्रदशिर्त कर प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के समय दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। ई.एल.सी. क्लबों के माध्यम से 18 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 20 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य चुनाव पाठशाला की बैठक कर पंजीकृत, नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूची में उनके नाम की प्रविष्ठि की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी, ईवीएम की कार्य प्रणाली, ऑनलाईन पंजीकरण, डी.सी.सी. से संबंधित आयोग की लघु फिल्मों का व्हाट्सअप के माध्यम से जानकारी देने के साथ 25 जनवरी को मतदान केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित करें। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., भारत स्काउट गाईड के छात्र- छात्राओं, सिविल सोसायटी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की व्यक्तिगत या वर्चुुअल रूप से सहभागिता हो। बुथ लेवल अधिकारी समारोह में 8-10 नए पंजीकृत मतदाताओं को त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र ‘‘मतदाता शपथ‘‘ की प्रतियां एवं बैज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड भी करवाया जाना सुनिश्चित करें। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 25 जनवरी को एक संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलवाई जाए।