उदयपुर : एप्पल कंपनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बेचना पड़ा महंगा, चार दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर : उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने एप्पल कंपनी के नकली उपकरण और एसेसरीज बेचने के आरोप में चार व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एप्पल कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर सोमवार को थाना क्षेत्र स्थित चार दुकानों पर छापा मारा था, जिसके बात ये कार्रवाई की गई है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि एप्पल कंपनी के प्रतिनिधि संदीप तंवर की सूचना पर सोमवार को भूपालपुरा थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के सिंधु भवन के सामने स्थित एक्सोटिक मोबाइल जोन, रोड नंबर 11 स्थित आई कनेक्ट रीस्टोर प्वाइंट, मोबाइल किंग और शक्ति नगर स्थित सलेक्शन मोबाइल एसेसरीज नाम की दुकानों में छापा मारा था। इस दौरान 1045 नकली उपकरण और एसेसरीज जब्त कर चारों शॉप संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी शर्मा ने बताया कि एक्सोटिक मोबाइल जोन से एप्पल कंपनी के लोगों लगे 11 नकली इअरपॉड्स, 6 नकली चार्जिंग यूएसबी केबल, 8 नकली एडेप्टर यूएसबी सी प्लस, 51 नकली मोबाइल बैक कवर कुल 76, आई कनेक्ट रीस्टोर प्वाइंट से 61 नकली आईफोन बैटरी, 18 नकली चार्जिंग यूएसबी केबल ,10 नकली एडेप्टर यूएसबी, 6 नकली फ्रंट पैनल, 323 नकली बैक कवर, 166 नकली चार्जिंग कनेक्टर, 24 नकली बैक व फ्रंट कैमरा, 5 नकली ईयर फोन, 20 नकली टच सेंसर सहित 633 नकली उपकरण और एसेसरीज जब्त किए गए हैं।

इसी प्रकार मोबाइल किंग शॉप से एप्पल कंपनी के लोगों लगे 12 नकली टच पैनल, 19 नकली बैक कैमरा, 3 नकली टच सेंसर, 19 चार्जिंग कनेक्टर कुल 53 तथा सलेक्शन मोबाइल एसेसरी शॉप से एप्पल कंपनी के लोगों लगे 276 नकली बैक कवर, 2 चार्जिंग एडेप्टर, 5 चार्जिंग केबल कुल 283 मोबाइल उपकरण और एसेसरीज जब्त किए गए हैं।

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने एप्पल कंपनी के नकली एसेसरीज और उपकरण बेचने के आरोप में एक्सोटिक मोबाइल जोन के संचालक समीर कुमार निवासी भूपालपुरा, आई कनेक्ट रीस्टोर प्वाइंट के संचालक रवि कुमार निवासी अम्बा माता, मोबाइल किंग के संचालक निलेश निवासी केशव नगर और सलेक्शन मोबाइल एसेसरीज के संचालक करण निवासी भूपालपुरा को गिरफ्तार किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget