झुंझुनूं : पंचायत समिति झुंझुनू की देरवाला ग्राम पंचायत के ग्राम राजीव नगर में 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर द्वारा किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को इस भवन के बन जाने पर स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति व सुधार होने का भरोसा दिलाया । इस भवन में एक वार्ड, ओपीडी कक्ष, दो कमरे, किचन व ANM आवास निर्मित होगा तथा 15 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध होंगी ।
उक्त भवन 3 माह में बनकर तैयार होगा,मौके पर ही परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने ग्रामीणों से मोबाईल पर बात कर उन्हें बधाई दी तथा आगे भी विकास कार्यो में कमी नहीँ रहने देने का भरोसा दिया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर मनोज डूडी, विकास अधिकारी राकेश जानूँ, बीबासर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.साक्षी सहित ग्रामीण राजेंद्र दडिया प्रधानाचार्य, रणजीत दडिया, शीशराम दडिया, सुमित्रा देवी वार्ड पंच, सजना महला, उमेद झाझडिया, भंवरा राम मीणा, पितराम मीणा, राजपाल ओला, रामनिवास ओला, रामकुमार जांगिड़, होशियार सिंह डांगी, शुभकरण जांगिड़, विजयपाल महला, सुरेश महरिया, राजपाल महरिया, उमेद महला, संतकुमार महला ,जयसिंह सोहू, नाथूलाल अध्यापक, सांवरमल जोशी, सरवण दडिया, अर्जुन महरिया, विकास डांगी, भगवान सिंह दडिया, राकेश महला तथा स्थानीय ANM कविता देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।