झुंझुनूं : आयुर्वेद जिला कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर रह चुके डॉ. जितेंद्र स्वामी की होनहार पुत्री डॉ. ईशिता स्वामी को श्री मदनमोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में हाल ही में आयोजित हुई आहार विषयक नेशनल सेमिनार में बच्चो के लिए स्वास्थ्यप्रद आहार विषय के शोध पत्र पर बेस्ट पेपर अवार्ड मिला है।
झुंझुनूं की बेटी को मिले इस अवार्ड पर विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रेमप्रकाश सिंह सहित यहां के कई चिकित्सको ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस से पहले भी इस होनहार बेटी के अनेक पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चूके हैं।आपको बता दे झुंझुनूं की यह बेटी वर्तमान में पास के राज्य हरियाणा की नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद बरवाला में बालरोग विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
सेमिनार के इस सम्मान समारोह के दौरान आयुर्वेद विशेषज्ञ प्रो. बनवारी लाल गौड़, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति, जामनगर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. मेधावीलाल शर्मा, प्रो.कमलेश विद्यार्थी, प्रो.शंभू दयाल शर्मा, इंडियन मेडिसिन बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. कमलकांत शर्मा, राजस्थान सरकार के विशेषाधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, प्रो.महेश दीक्षित, प्रो.पीपी व्यास आदि की गरिमामय उपस्थिती देखने को मिली।