झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में साहित्यकार सम्मेलन 25 दिसंबर को आयोजित होगा।

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : राजस्थान साहित्य अकादमी एवं राजस्थान प्रगतिशील संस्थान सूरजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाग होटल में साहित्यकारों का सम्मेलन रविवार 25 दिसंबर को होगा। राजस्थान प्रदेश सहित हरियाणा राजेश ख्यातनाम साहित्यकारों के साथ स्थानीय वह नवोन्मेष साहित्यकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राजस्थान प्रगतिशील संस्थान के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चेतीवाल ने बताया कि साहित्य और समाज तथा पत्रकारिता कर्म क्षेत्र में समाज के प्रति उत्तरदायित्व विषय पर साहित्यकारों व पत्रकारों के बीच विचार मंथन होगा।

साहित्यकार सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ भगवान लाल बंशीवाल भल्ला करेंगे तथा मुख्य अतिथि ईश्वर कट सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार होंगे विशिष्ट अतिथि के तौर पर पत्र वाचन एडवोकेट हरेश पंवार संपादक भीम प्रज्ञा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वक्ता साहित्यकार कवियत्री सीमा लोहिया, वीर वीरांगना के संपादक राधेश्याम भारती, हिंदी प्रवक्ता रामदेव सिंह बादल, एडवोकेट सुभाष चंद्र कामरेड हरियाणा, जनमानस शेखावाटी न्यूज़ नेटवर्क के संपादक आजाद अहमद खान, अधिवक्ता साहित्य और समाज पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता गुढ़ागोड़जी नगर पालिका के चेयरमैन रामअवतार दायमा करेंगे। मुख्य अतिथि बुहाना पंचायत समिति के वीडियो कृष्ण कुमार चावला, विशिष्ट अतिथि के तौर प्रवक्ता नरेंद्र स्वामी पत्रकार सिंघाना, चूरु आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी दिनेश कुमार सैनी, सामाजिक चिंतक बेगराज सांखला, साहित्यकार डॉ लक्ष्मी नारायण सांभरिया अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार हरेश पंवार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान दहेज विरोधी मुहिम के सहयोग करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मान व पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रगति संस्थान के मुख्य संरक्षक गौरूराम चावला, सचिव डॉ बसंत सिंह सोलंकी व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चेतीवाल भी मंचासीन अतिथि रहेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget