झुंझुनूं : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व कायाकल्प कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन संस्थाओं और तीन निजी चिकित्सकों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन संस्थाओं और अभियान में निःशुल्क सेवाएं तीन निजी चिकित्सकों का सम्मान किया गया। सीएमएचओ सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरोड़ और काजडा को सम्मानित किया गया। पिलानी से प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, देवरॉड से प्रभारी डॉ विजय और काजडा से स्टॉफ शुभ्रा ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और अन्य के हाथों सम्मान प्राप्त किया।

इसके बाद इसी अभियान में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने वाले निजी चिकित्सकों के रूप में डॉ अर्षा चौधरी को लगातार दूसरी बार सम्मानित किया गया। डॉ अर्षा यूपीएचसी बसन्त विहार में हर माह 9 तारीख को अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करती हैं। इसी प्रकार पीएचसी अरडावता पर डॉ अंजना सोमरा व पीएचसी डॉ कमलेश को किठाना में अपनी निःशुल्क सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। इनके साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में सराहनीय कार्य के अशोक जांगिड़ को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंदर राठौड़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विक्रम सिंह, बीसीएमओ झुंझुनूं डॉ मनोज डूडी, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कडवासरा, जिला आशा समन्वयक संजीव महला, यूनिसेफ कॉर्डिनेटर फिरोज फातमा सहित अनेक स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।

कोविड वेक्सीनेशन में सहयोगी बने 50 लोगो का यूनिसेफ ने किया सम्मान
कोविड वेक्सीनेशन अभियान में सराहनीय कार्य कर अपना योगदान देने वाले लोगो का यूनिसेफ, अरावली और डब्ल्यू एच ओ की ओर से सीएमएचओ सभागार में सम्मान किया गया। इनमे बड़ी संख्या में धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व आमलोग शामिल थे।

सम्मान पाने वाले लोगो मे ओमनाथ जी महाराज, मौलाना सौकत अली, एमडी चोपदार, शब्बीर अली गहलोत, हैल्पिंग हेण्ड्स के अध्यक्ष तहसीन अली, एजाज नब्बी, सीताराम तिवारी, सफीउल्ला सिद्दिकी, सरपंच राकेश मोटसरा, नईम सिद्दिकी, उमर कुरेशी, जावेद इकबाल, सुभाष चंद, बरकत अली गहलोत, इम्तियाज तगला, मुकेश मूंड, इकराम अली भाटी, मोहम्मद इब्राहिम खान, संदीप गोयल, मोहम्मद तैयब अली, मुराद अली, सदाकत अली चोपदार, मोहम्मद आमीन, हरीश रोहिला, सुमन चौधरी, मोहम्मद आरिफ खान, जहीर अहमद, पवन शर्मा, मुफ़्ती इमरान, मौलाना लियाकत अली, डॉ आरिफ मिर्जा, जाकिर सिद्दिकी, अफ़सरुल फारूकी, राजेंद्र सेन, पंकज भोमिया, राजेंद्र कुमार, कुलदीप गोदारा, भगीरथ सिंह, संदीप गुरावा, राजन चौधरी, सुलोचना, खालिद हुसैन, ज्योति सैनी, सुमन, लीला शर्मा, सुशीला, इस्माइल चोपदार, विजय हिन्द जलिमपुरा ओर कैलाश डूडी को सम्मानित किया गया समारोह के समापन पर जिला अरावली प्रतिनिधि फिरोज फातमा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यूनिसेफ, अरावली, डब्ल्यूएचओ के राज्यप्रतिनिधि, सीएमएचओ स्टॉफ, शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget