झुंझुनूं-खेतड़ी : अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कायर्वाही-आरोपी सचिन गुजर्र को 1 देशी कट्टा सहित किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतड़ी : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनु मृदुल कच्छावा के निर्दर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डाॅ0 तेजपाल सिह आरपीएस एव हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तंवर उनि0 थानाधिकारी थाना खेतडीनगर के नेतृत्व में रामपत सउनि मय टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कायर्वाही करते हुए आरोपी सचिन को 1 अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया।

घटना का सक्षिप्त विवरण
रामपत यादव सउनि. मय जाब्ता लक्ष्मीनारायण कानि 1608 मय जीप सरकारी चालक अशोक कुमार कानि 188 मय अनुसंधान बॉक्स गस्त व लोकल एवं स्पेशल एक्ट कायर्वाही करने हेतु थाना से रवाना होकर गश्त कस्बा खेतड़ीनगर, गोठड़ा बाईपास, जगदबा माकेर्ट करते हुए आजाद माकेर्ट के पास पहुँचे, जहॉ पर रामवतार कानि 510 पुलिस थाना खेतडीनगर के जरिये मुखबीर खास द्धारा अवैध हथियार रखने वाले के सम्बन्ध मे मिली सूचना से श्री रामपत सउनि को जरिये मोबाईल सूचना दी कि एक व्यक्ति सचिन गुजर्र जिसके पास देशी कटटा है जिसने एक निले रंग कि जिन्स पहन रखी व आशमानी कलर की जैकेट पहन रखी हैं जो गाव पंचायत भवन के जहा सकर्स हो रहा वहा खडा जहा पर काफी लोग खडे है जिस पर रामपत सउनि ने रामवतार कानि 510 व श्री नैमीचन्द कानि 1099 व दीपक कुमार कानि 1577 एवं योगेश कुमार कानि 1457 को थाने के सामने से साथ लेकर मुताबित सूचना के ग्राम तातीजा के पंचायत भवन के पास पहुचें जहा पर सकर्स का खेल हो रहा था, जहा काफी लोगे बैठे थे मुताबिक् जाप्ता द्धारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को भीड मे तलाश किया दौराने तलाश रामवतार कानि नं 510 ने सदिग्ध व्यक्ति को अलग बुलाकर रामपत सउनि के द्धारा शख्स की तलाशी ली गई तो जिन्स की पेन्ट मे पिछे दबा हुआ देशी कटटा मिला जिसको रामपत सउनि द्वारा आरोपी का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम सचिन पुत्र महेश जाति गुजर्र उम्र 18 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडीनगर जिला झुन्झुनु होना बताया। आरोपी सचिन से अपने कब्जें मे देशी कटटे रखने बाबत लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा गया तो अपने पास किसी प्रकार का लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र नही होना बताया। आरोपी के विरूद्व मुकदमा नम्बर 253/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजिबद्व किया गया है मुल्ज़िम से प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

गिरफतार आरोपी

  • सचिन पुत्र महेश जाति गुज र्र उम्र 18 साल निवासी तातीजा थाना खेतडीनगर

गठित टीम

  • श्री रामपत सउनि0 पुलिस थाना खेतडीनगर
  • रामोतार कानि 510 पुलिस थाना खेतडीनगर
  • नेमीचन्द कानि 1099 पुलिस थाना खेतडीनगर
  • लक्ष्मीनारायण कानि 1608 पुलिस थाना खेतडीनगर
  • योगश कानि 1457 पुलिस थाना के
Web sitesi için Hava Tahmini widget