खेतड़ी : खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट कार्यालय में शनिवार को केसीएसएफ पदाधिकारियों की बैठक हुई।

खेतड़ी : खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट कार्यालय में शनिवार को केसीएसएफ पदाधिकारियों की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हसरत हुसैन ने की। महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खीचड़ से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मिल कर अवगत करवाया साथ ही श्रम मंत्री एवं खान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया कि खान मंत्रालय के कार्यालय में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारियों के वेतन समझौते की अनुपालना के लिए लम्बित फाईल को मंजूरी देने, वेतन समझौते को तुरन्त प्रभाव से लागू करवाने, वेतन समझौते का करीब 60 माह की बकाया एरियर राशी का एकमुश्त भुगतान करने के लिए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्रबन्धक वर्ग को निर्देशित करने की मांग की गई है।

केसीएसएफ के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश धायल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों में से वेतन समझौते की लंबित फाइल पर खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सहमति दे दी। इस पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने खानमंत्री प्रल्हाद जोशी, श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव एवं झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ का आभार प्रकट करते हुए मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। समझौते की फाईल पर खानमंत्री द्वारा सहमति मिलने की सूचना पर केसीसी कर्मचारियों में जश्न का माहौल बना हुआ है।

ये मौजूद रहे

इस अवसर पर कैलाश कुमार जिलोवा, शंकर दत्त तिवाड़ी, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget