झुंझुनूं : जिला स्तरीय जनसनुवाई में जिला कलक्टर ने जानी आमजन की समस्याऎं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायोचित समाधान हो सकें, इसके लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। जन भावनाओं के अनुरूप पारदर्शी, संवेदनशील वातावरण में आमजन की परियोजनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से त्रिस्तरीय जनसुनवाई प्रणाली लागू की गई है। प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत दूसरे गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय तथा तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाती है। 15 दिसम्बर को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के आतिथ्य में कलेक्टे्रट सभागार में वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई। बैठक में लगभग 50 से अधिक लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुहिक समस्याओं को जिला कलक्टर के सामने अपनी समस्याएें रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह सहित कलेक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारी तथा वी.सी. के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget