जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सेही कलां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां पर काला ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल ड्रेस का वितरण किया। इस मौके पर काला ने कहा कि सरकार और भामाशाहों की मदद से सरकारी स्कूलों में संसाधन और सुविधाओं का कोई कमी नहीं है। अब शिक्षक अपने उम्दा परिणाम दें। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर भी स्कूलों के नामांकन में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि बीते सालों में शिक्षकों की मेहनत से ही ना केवल स्कूलों के परिणाम अच्छे रहे है। बल्कि नामांकन भी बढ़ा है। लेकिन इसे और बढाने के लिए हमें मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। इससे पहले संस्था प्रधान जगदीश चाहर ने निशुल्क ड्रेस वितरण को लेकर पीईईओ क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बताया। जिसकी संयुक्त निदेशक काला ने प्रशंसा की। अंत में उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने आभार जताया। स्कूल में कार्यरत कुंदन कटेवा ने बताया कि इस मौके पर ड्रेस वितरण कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के सभी शिक्षक और स्टाफ मौजूद थे। जिनके साथ भी काला ने शिक्षा की उत्तरोतर प्रगति और स्कूलों के विकास को लेकर चर्चा की।