खेतड़ी : सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर भाग रहे वारदात के आरोपियों के खिलाफ खेतड़ी थाने में सोमवार देर शाम को फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में शराब ठेके के सेल्समैन की ओर से रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पदेवा निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दी है कि वह हरड़िया मे शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। शराब ठेके के सामने हरड़िया से बाबई जाने वाली सीसी सड़क का काम चल रहा था। तीन दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे की घटना है। वह शराब ठेके के सामने सड़क बनाने वाले मजदूरों के पास खड़ा हुआ था। सड़क ताजा बनी होने के कारण मजदूरों ने सड़क पर पत्थर लगा रखे थे, तभी एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी बबाई की तरफ से आई और शराब ठेके के सामने आकर उसकी गाड़ी की गति धीमी हुई। इस दौरान गाड़ी में बैठे पांच लड़के जिन्होंने सीसी सड़क पर मजदूरी कर रहे मजदूरों से जोर-जोर से चिल्लाकर हवाई फायर करते हुए तुरंत हट जाने की बात कही और नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान सड़क निर्माण करने वाले मजदूर हथियार से फायर होने पर जान बचाते हुए भाग गए। क्रेटा गाड़ी में सवार लड़के अपनी गाड़ी को पत्थरों से चढ़ाते हुए भाग गए। इसी दौरान पीछे पीछे लगी पुलिस की गाड़ी भी वहीं से निकल गई। घटना होने के के बाद पता चला कि उक्त वारदात के आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं तथा कोई भी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि शराब ठेके के सेल्समैन की रिपोर्ट पर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि सीकर में तीन दिसंबर को दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने के बाद वारदात के आरोपी भागकर खेतड़ी थाना क्षेत्र के इलाके में आ गए थे। सीआई ने बताया कि वारदात के आरोपी अभी सीकर पुलिस की कस्टडी में है तथा जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।