खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने रविवार देर शाम को जान से मारने की धमकी देने पर हवाई फायर कर इलाके में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात करने के बाद पिछले छह माह से फरार चल रहा था।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा द्वारा जिले में आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए जिले में प्रत्येक थाने में अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दे रखे। वहीं जिले में बेवजह आमजन को डरा धमका कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दे रखे हैं।
थाने में 25 मई को ढाणी बगड़िया (सुनारी) निवासी परिवादी अशोक कुमार ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दोपहर में वह अपने घर पर था तथा तभी फायरिंग होने की आवाज आई। जब उसने घर से बाहर निकल कर देखा तो अपाचे बाइक से राहुल उर्फ धोलु भाग रहा था तथा सड़क पर पीतल का खोल पड़ा हुआ था। उसके बाद राहुल उर्फ धोलु ने धमकी दी कि यदि पुलिस मे शिकायत की तो ठीक नहीं रहेगा। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस आरोपी राहुल उर्फ धोलू के संभावित ठिकानों सेफरागुवार, सुनारी, कैरवाली, नयाबास, चला, गुहाला में लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हवाई फायर कर दहशत फैलाने व जान से मारने की धमकी देने आ आरोपी अपने गांव आया हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने उसके गांव बगड़ियो की ढाणी (सुनारी) मे दबिश देकर राहुल उर्फ धोलु पुत्र रामौतार को गिरफ्तार किया है।
सीआई सांखला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला, एसआई रविन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार व महावीर शामिल थे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल दिनेश कुमार व महावीर की विशेष भूमिका रही।