राजस्थान : राजस्थान में बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीकर हत्याकांड और 24 घंटे में अपराधियों के पकड़े जाने को लेकर बड़ी बात कही है। राज्यवर्धन सिंह ने कहा, पुलिस पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं है। पुलिस की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। लेकिन पुलिस के मुखिया में अगर दम होता तो अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह निपटते।
राठौड़ ने आगे कहा, पुलिस की क्षमता पर जरा सा भी संदेह नहीं किया जा सकता। लेकिन राजस्थान में पुलिस के हाथ बंधे हैं। पुलिस को जब तक खुली छूट नहीं मिलेगी, राजस्थान में अपराधियों का इकबाल इसी प्रकार बुलंद रहेगा। अपराधियों के अंदर डर लाने के लिए पुलिस को खुली छूट देनी होगी। अगर पुलिस को खुली छूट हो तो अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वो किसी प्रकार का अपराध करना तो दूर उसके विषय में सोच भी सकें।
राठौड़ ने जयराम रमेश के बयान पर भी कहा, देश में सिर्फ बीजेपी और संघ ही है जो देश को जोड़ने, देश की अखंडता को बनाए रखने और देश की संस्कृति की रक्षा करने का काम कर रहा है। कांग्रेस ने तो हमेशा देश को तोड़ने और बांटने का काम किया है।
राठौड़ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, राहुल री-लॉन्च हो रहे हैं। इस पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। देश के करोड़ो रुपये राहुल गांधी पर खराब किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी को देश के युवाओं और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।