खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मांदरी गांव में रविवार को पीएचसी के नए भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी बाबा जसनाथ थे। जबकि अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से बने पीएचसी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। पहले लोगों को इलाज के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे और गरीब वर्ग के लोग महंगा इलाज नहीं ले पाने के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में प्रदेश की सरकार ने आमजन की भावनाओं को समझते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाया और प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले। इसके लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को धरातल पर लागू किया।
योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को दस लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाए जाने से आमजन को सही समय पर उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया हो रही है। खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या थी, लेकिन सरकार ने पेयजल की समस्या को देखते हुए हर घर जल योजना लागू कर गांव- गांव, ढाणी- ढाणी में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हाईटेक स्टेडियम बनाकर खेलों के प्रति प्रेरित भी किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधान बजरंग सिंह, सरपंच किताब देवी, शेरसिंह कृष्णिया, प्रभारी डॉ नरेश सोलंकी, संदीप बबेरवाल, जयप्रकाश सैनी, डॉ सुनील, राजवीर सिंह, महेंद्र कुमार, अनिल कुमावत, भीमसिंह गुर्जर, रेशमी, समीला सहित अनेक लोग मौजूद थे।