Rajasthan Gang War: राजस्थान में अचानक से गैंगवार (Gang War) की घटनाएं बढ़ गई हैं. जयपुर (Jaipur) और सीकर (Sikar) की घटनाओं को लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बराड़ से जोड़कर देखा जा है. पुलिस भी इन घटनाओं के पीछे गोल्डी बराड़ का ही हाथ मान रही है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन घटनाओं के तार कहां और किससे जुड़े हैं जल्द ही उसका खुलासा किया जाएगा. वहीं राजस्थान में लगातार गैंगवार की घटनाएं बढ़ने से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीकर मामले में कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़ा किया है. जयपुर में पिछले दिनों भी गैंगवार की घटनाएं हुई हैं. आज सीकर और कल फिर से जयपुर में हुई हत्या मामले में पूरे राजस्थान में रोष का माहौल है.
27 नवंबर को आया बराड़ का फ़ोन
पिछले 27 नवंबर को जयपुर के एक व्यापारी के वॉट्सऐप पर कनाडा से फ़ोन आया था जिसमें व्यापारी से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. व्यापारी ने उस धमकी भरे कॉल की रिपोर्ट बजाज नगर थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने व्यापारी को पुलिस सुरक्षा भी दी थी. फ़ोन करने वाले ने अपने आप को गोल्डी बराड़ बताया था जो उस समय कनाडा में था. राजस्थान में कई ऐसे मामले हैं जो अब गोल्डी बराड़ से जोड़कर देखे जा रहे हैं. वहीं रामनागरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानविहार कॉलोनी में रह रहे राज हुड्डा उर्फ रमजान खान को एन्काउंटर में पंजाब पुलिस ने पकड़ा था. तभी से राजस्थान की पुलिस एक्टिव हो गई थी और अब रोज नई कहानी सामने आ रही है.
प्रतापनगर में हुई घटना ने बढ़ाई थी पुलिस की टेंशन
राज हुड्डा की गिरफ्तारी के बाद प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को गैंगवार की घटना हुई. इसमें एक गैंगेस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसमें आधा दर्जन बदमाशों ने गैंगेस्टर महेंद्र मीणा (26) पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वह मारा गया. पुलिस के हाथ अभी बस इस हत्या में इस्तेमाल की गई एक कार हाथ लगी है. पुलिस का कहना है जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.
जल्द खुलासे का दावा
जहां एक तरफ प्रदेश में गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी होती जा रही है. आज ही एडीजी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले बीजूजार्ज जोसेफ ने बताया कि पुलिस सीकर और जयपुर की घटना को सभी एंगल से जांच रही है. जल्द ही सभी खुलासे होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ कुछ अहम चीजें लगीं हैं. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.