Raju Thehat Murder: सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने की बड़ी घोषणा, जिले में आज भाजपा की जन आक्रोश यात्रा स्थगित

Raju Thehat Murder: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में शनिवार सुबह गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस घटना में नागौर निवासी ताराचंद कड़वासरा की भी मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे शहर में आक्रोश फेल गया है। शनिवार की इस घटना के मध्यनजर सीकर भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए जिले में निकल रही जन आक्रोश यात्रा को स्थगित कर दिया है।

सीकर सांसद सुमेदानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि आज जिला भाजपा बड़ी बैठक होगी। यह बैठक भाजपा कार्यालय में 10:00 बजे होगी। इस बैठक में जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा का कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर 10:00 बजे तक अपराधी पकड़े नहीं गए तो भाजपा सीकर में बड़ा आंदोलन करेगी और ताराचंद के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेगी। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने राज्य की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा और शिक्षा नगरी में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की।

आपको बता दें शनिवार सुबह सीकर जिले के पिपराली रोड स्थित घर पर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। चार बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी थी। घटना के बाद राजू ठेठ को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

बता दें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है। इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी।

गौरतलब है कि राजू ठेठ और आनंदपाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी थी। इससे पहले भी 2014 में राजू ठेठ पर हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद भी उस पर कई बार हमले के प्रयास हुए। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार एकबारगी शांत होती दिखी। पर कुछ महीनों पहले जयपुर में जब आनंदपाल गैंग का मनोज कुमार पकड़ा गया तो उसने फिर राजू ठेठ की हत्या के प्रयास की बात कह गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया था।

रोहित गोदारा बोला- ताराचंद की मौत का दुख
राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उसने लिखा कि राम राम भाइयों, राजू ठेहट की हत्या हमने की है। ये हमारा दुश्मन था, इसकी मौत का हमें कोई खेद नहीं है। लेकिन, इसके साथ ताराचंद जी का भी निधन हो गया, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना को लेकर में उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं। मैं इस परिवार कि हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा। ताराचंद जी के निधन का हमें खेद है। इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन इनसे हमारा कोई लेनदेन नहीं था। भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।

कोचिंग संस्थान का ऐलान, बच्ची को देंगे फ्री शिक्षा
गोलीकांड में मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी सीकर के सीएलसी कोचिंग संस्थान में पढ़ रही थी। उसके पिता तराचंद की मौत के बाद संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने उनकी बेटी को कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई कराने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि ताराचंद की बेटी को हम फ्री में कोचिंग पढ़ाएंगे। कड़वासरा परिवार का कोई भी बच्चा सीएलसी में कोचिंग लेने आएगा तो उसे भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
जन आक्रोश रथ यात्रा स्थगित 
भाजपा ने सीकर में निकाली जाने वाली जन आक्रोश रथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। रविवार सुबह भाजपा कार्यालय में नेताओं की बैठक बुलाई गई है। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अगर कल सुबह दस बजे तक बदमाश पकड़े नहीं जाते हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Web sitesi için Hava Tahmini widget