सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच शूटर्स की पहचान कर ली गई है। ये शूटर्स बीते करीब एक महीने से राजू ठेहट की रेकी कर रहे थे। इनमें तीन आरोपी हरियाणा के और दो राजस्थान के हैं और 2 सीकर जिले के रहने वाले हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।। ADG क्राइम रवि मेहरड़ा सीकर में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगे।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों में सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है। आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस जब्त किया गया है।