झुंझुनूं : शिक्षा विभाग की ओर से 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में पीटीएम (पैरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग) यानि अभिभावक शिक्षक बैठक में मास्टरजी अभिभावकों को बच्चों के प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे। इस कार्ड में बच्चों के स्टार दिखाए गए हैं।
तीन स्टार वाले बच्चों की पढ़ाई को संतोषजनक माना जाएगा, जबकि इससे कम स्टार आने पर अभिभावकों से ध्यान रखने को कहा जाएगा।
झुंझुनूं जिले में 3 दिसंबर को स्कूल स्तर पर होने वाली पीटीएम (विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन होगा। बच्चों का रिपोर्ट कार्ड शाला दर्पण पर अपलोड किया गया है। तीसरी से आठवीं क्लास वाले सभी स्कूलों में तीन दिसंबर को दोपहर 12 बजे होने वाली इस पीटीएम में आने वाले अभिभावकों की संख्या स्कूल को उसी दिन शाला दर्पण पर भेजनी होगी।
अभिभावकों को आमंत्रित करेंगे
संस्था प्रधान को पीटीएम के लिए अभिभावकों को सूचना देकर आमंत्रित करेंगे। जिससे सभी विद्यार्थियों को आकलन रिपोर्ट दी जा सके। इस विशेष पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के लिए संस्था प्रधान को पाबंद किया जा रहा है। इस बैठक की रिपोर्ट शाला दर्पण पर देनी होगी। पीटीएम में शिक्षक बच्चों के अभिभावकों को उनकी पढ़ाई के स्तर की रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जानकारी देंगे।