खेतड़ी : खेतड़ी में खदान कार्यों का हुआ निरीक्षण:श्रम-रोजगार मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने किया केसीसी प्रोजेक्ट का दौरा

खेतड़ी : श्रम एवं रोजगार मंत्रायलय के एडिशनल सेक्रेटरी ने रविवार को केसीसी प्रोजेक्ट का दौरा किया। एडिशनल सेक्रेटरी एक दिवसीय दौरे पर खेतड़ीनगर आए हैं। इस दौरान उन्होंने केसीसी खदान में चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. शंशाक गोयल ने कोलिहान खदान व कंसेनट्रेटर प्लांट का निरीक्षण भी किया।

केसीसी प्रोजेक्ट के दौरे पर आए डा. शंशाक गोयल का केसीसी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बंगले पर केसीसी कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार ने साफा व माला पहना कर स्वागत किया। कोलिहान खदान का निरीक्षण करने से पूर्व डा. शंशाक ने कोलिहान खदान परिसर में पौधारोपण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोलिहान खदान के माइनस 60 मीटर, माइनस 21 मीटर व 124 मीटर में जाकर खदान में हो रहे उत्पादन के बारे में जानकारी ली। श्री कुमार व यूबी भट्‌ट ने 124 मीटर लेवल पर हो रहे उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया साथ ही माइनस 21 मीटर लेवल पर क्रेशर मशीन व माइनस 24 मीटर पर किए जा रहे स्टॉक के बारे में जानकारी दी।

कंसंनट्रेटर प्लांट का निरीक्षण करते हुए कंसंनट्रेटर से तांबा अलग करने के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सजूसी सैम व वीके इंद्रा ने कंसंनट्रेटर प्लांट में तांबे को अलग करने के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. शंशाक गोयल ने प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए। खेतड़ी कॉपर तांबा प्रोजेक्ट में इस समय उनकी सहायक कंपनियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट एशिया का सबसे बड़ा तांबा प्रोजेक्ट माना जाता है।

इसके अलावा डा. शंशाक गोयल ने खेतड़ी के ऐतिहासिक भोपालगढ किले व रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद व राजा अजीत सिंह की मित्रता पर बने अजीत विवेक संग्रहालय का भी अवलोकन किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार, एसके पुरोहित, एस गुहा, विपिन शर्मा, एके शर्मा, एके दत्ता, अरूणव भंडारी, केपीएस यादव, सुमन कुमार, नागेश राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget