सीकर : तिरूवंतपुरम केरला में 65वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 20 नवंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता का 9 दिसंबर को समापन होगा। प्रतियोगिता में करीब 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता की दो कैटेगरी में खेले गए मुकाबले में सीकर की रहने वाली खिलाड़ी मोनिका जाखड़ ने टीम इवेंट में सिल्वर और ब्रान्ज मैडल जीता।
20 नवंबर से तिरुवंतपुरम में 65वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजित हो रही है। 9 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर प्वाइंट टू-टू राइफल की अलग-अलग कैटेगरी में कई मुकाबले खेले जाएंगे। 50 मीटर आईएसएसएफ सिविलियन कैटेगरी में मोनिका जाखड़, माननी कौशिक, कीर्ति राज ने टीम इवेंट में सिल्वर मैडल जीता। वहीं 50 मीटर राइफल थ्री पोजिसन आईएसएसएफ नेशनल चैम्पियनशिप में टीम इवेंट में मोनिका जाखड़, कीर्ति राज, मानिनी कौशिक ने ब्रान्ज मैडल जीता। मोनिका जाखड़ सीकर के दासा की ढाणी की रहने वाली है। वहीं मैडल जीतने के बाद रिश्तेदारों में भी काफी खुशी है।
मोनिका जाखड़ ने बताया कि सहेली को शूटिंग करते देखा था उसी के बाद से मन में शूटिंग करने की ललक जगी। उन्होने बताया कि पिता व्यापारी है जिन्होने हमेशा आगे बढाने की कोशिश की। मोनिका ने बताया कि अब सपना है कि वह ओलम्पिक में जाकर देश के लिए मैडल जीते। अपनी जीत का श्रेय उन्होने कोच दीपेन्द्र सिंह शेखावत को दिया।