झुंझुनूं : झुंझुनूं में 66वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन:बैडमिंटन, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस के विजेताओं को पुरस्कृत किया

झुंझुनूं : जिले में पहली बार खेली गई 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। झुंझुनूं में तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई थी, जिसमें बैडमिंटन, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगिता शामिल थी।

20 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था, सभी मुकाबले विज्डम सिटी में खेले गए। प्रतियोगिता में 17-19 वर्ष आयु छात्र – छात्रा वर्ग में 33 जिलों की 36 टीमों ने भाग लिया था।

समापन समारोह में अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा तथा झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर मौजूद रहे। उन्होंने विजेता को मैडल देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, खेलों में अब आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होने लगे हैं।

ये रहे विजेता

टेबल टेनिस के 17 वर्ष आयु छात्र वर्ग एकल मुकाबलों में कोटा के लक्ष्य तोषनीवाल प्रथम, जयपुर प्रथम के अभीर लीला द्वितीय और जयपुर प्रथम के ही सौरभ कपूर तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में 19 वर्ष छात्र वर्ग में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी प्रथम, जयपुर प्रथम के माधव शर्मा दूसरे तथा जोधपुर के आदित्य पुरोहित तीसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में ही 17 वर्ष आयु छात्रा वर्ग में जयपुर की समायरा प्रथम, जोधपुर की सुनिधि दूसरे व जयपुर की आध्या तीसरे स्थान पर रही। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जोधपुर की काजल प्रथम, बीकानेर की नेहल और जयपुर की आन्या तीसरे स्थान पर रही।

इस पूरे आयोजन में झुंझुनूं एकेडमी की ओर से 3600 खिलाड़ियों व अधिकारियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget