सिंघाना : गाड़ाखेड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:30 टीमें ले रही हैं भाग, मुख्य अतिथि बोले- खेलों से अपना करियर संवार सकते हैं

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गाड़ाखेड़ा में गुरुवार शाम को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। नवयुवक मंडल के तत्वावधान में करवाई जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित भास्कर, विशिष्ट अतिथि अनिल मावंडिया, अशोक बैदवाल ने किया। जबकि अध्यक्षता मोनू भास्कर ने की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय कर खेल के प्रति रुचि रखने की सलाह दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित भास्कर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा खिलाड़ियों को भी खेलों के प्रति रुचि लेकर उनमें भाग लेना चाहिए। खेलों के जरिए युवा अपना करियर भी संवार सकते हैं। खेलों में भाग लेने से मनुष्य का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है तथा एक अच्छे खिलाड़ी का निर्माण भी होता है।

नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव थालौर ने बताया कि युवाओं का ओर से करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि आज के युवा सोशल मीडिया व गलत परिस्थितियों के कारण खेलों से दूर होते जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रभावित होने से अपराध की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं, जो आगे आने वाले भविष्य को खराब कर रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को मंडल की ओर से इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर दीपक भास्कर, भूवेश सैनी, सचिन दीवाच, सुरेंद्र झाझरिया, बलवीर पचार, भूपेंद्र पायल, मोनू बलौदा, मनोज भास्कर, नवीन जांगिड़, आशीष प्रजापत, अजय भास्कर, सुनीता भास्कर, मनीष भास्कर, मोहित भास्कर, सचिन, संजू, हश्रवण भालोठिया, राकेश डांगी, विकास पायल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget