जोधपुर : लंदन की हसीना के जाल में फंसा युवक, दोस्ती कर देश घूमने के नाम पर लगाई इतने लाख की चपत, जानें मामला

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाले एक युवक को लंदन में बैठी हसीना ने ठग लिया। इंडिया घूमने आने की बात कहकर युवती ने युवक से सात लाख से अधिक रुपये कई तरह की बातों में फंसा कर ले लिए। अब पीड़ित युवक को ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला जिले की भगत की कोठी इलाके का है। सूरज प्रकाश गुर्जर (31) निवासी रामदेव चौक ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती विक्टोरिया ऑस्टिन से हुई थी। उसने बताया था कि वह लंदन में रहती है। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई, फिर वे वॉट्सऐप पर भी बात करने लगे। इसी बीच विक्टोरिया ने भारत आने की इच्छा जताई। उसके कहने पर पीड़ित सूरज ने 13 से 15 नवंबर तक उसकी लंदन से दिल्ली की फ्लाइट टिकट कराने के लिए उसे रुपये ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को सूरज के पास एक अन्य महिला का कॉल आया। उसने उससे कहा कि आपकी दोस्त विक्टोरिया दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी है। उसके पास 500 हजार पौंड (पांच करोड़ रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट है। इस कारण से उसे हिरासत में लिया गया और उसका सामान भी जब्त कर लिया है। कॉल करने वाली महिला ने विक्टोरिया को छोड़ने के लिए रुपये की मांग की। जिसके बाद सूरज ने कई बार में 7 लाख 14 हजार रुपये उसके अलग-अलग खातों में जाम करा दिए।

आरोपी महिला ने सूरज के विक्टोरिया को छोड़ने, ड्राफ्ट की रकम उसके खाते में भेजने सहित कई  अन्य तरह के बहाने बनाकर रुपये मांगे थे, जो उसे उसके बताए खाते में भेज दिए। इस पर महिला ने कहा कि विक्टोरिया को 15 नवंबर की सुबह जोधपुर भेज दिया जाएगा। अगले दिन सूरज के पास फिर उसकी महिला का कॉल आया। उसने कहा कि उसकी ओर से भेजे गए रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं।

इसके लिए हमें यूनाइटेड किंगडम कोर्ट से ऑर्डर लेना होगा। इसके बाद सूरज ने 4. 79 लाख रुपये महिला द्वारा बताए खाते में जमा करा दिए। इसके बाद महिला ने युवक से 19 लाख 81 हजार रुपये की मांग कर दी। उसने कहा कि आपके खाते में पाउंड भेजने के लिए इतने रुपये चाहिए होंगे।

7 लाख 14 हजार रुपये दे चुके सूरज के संदेश हुआ तो उसने अपने एक दोस्त के बात की। जिसके बाद दोनों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कॉल किया और मामले की जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि ऐसा कोई मामला है ही नहीं। इसके बाद वह थाने पहुंचा और अपने साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget