खेतड़ी : उपराष्ट्रपति का दौरा:जयपुर रेंज आईजी ने किया रामकृष्ण मिशन आश्रम का दौरा, सभा स्थल भी देखा

खेतड़ी : खेतड़ी में शनिवार को शुरू होने वाली विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर रामकृष्ण मिशन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही प्रशासनिक लवाजमा भी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरी तरीके से तैयारियों में जुटा हुआ है। शुक्रवार को जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता खेतड़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामकृष्ण मिशन आश्रम, अजीत विवेक संग्रहालय का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। खेतड़ीनगर के नेहरू मैदान में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति आएंगे, जहां सड़क मार्ग से उनको खेतड़ी लाया जाएगा। खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में आमसभा भी होगी। इसके बाद धनखड़ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। खेतड़ी काॅपर प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बंगले को भी विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।

जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुछ समय के लिए रुकेंगे। इस दौरान आईजी दत्ता ने पूरे कार्यक्रम के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोलो ग्राउंड में एंट्री के लिए दो गेट बनाए गए हैं, जहां खेतड़ीनगर से आने वाले सड़क मार्ग पर बनाए गए गेट से वीआईपी लोगों की एंट्री दी जाएगी। वही मुख्य बाजार से आने वाले रास्ते के द्वार से आमजन को एंट्री दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों, इंटेलिजेंस, आईबी, क्राइम ब्रांच, एसएसबी, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके एसपी मृदुल कच्छावा, स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज, एएसपी तेजपाल सिंह, एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया, अशोक सिंह शेखावत, डॉ केएस मोदी, डॉ स्वतंत्र शर्मा, प्रांजली दीदी और रमाकांत वर्मा सहित जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget