खेतड़ी : राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम जय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर पूर्व में हुए समझौते लागू करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने समझौते लागू नहीं होने पर 22 नवंबर से एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
समझौते को लागू करने की मांग
ज्ञापन में बताया कि संघ द्वारा 3 जुलाई एवं 4 अक्टूबर 2021 को पटवारियों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरकार व संगठन के पदाधिकारियों के बीच कुछ समझौते हुए थे, लेकिन समझौतों की पालना नहीं होने व आए दिन अल्प वेतनभोगी कार्मिक पटवारियों के स्थानांतरण दूर दराज जिलों में किए जाने के विरोध मे सात सूत्री मांग पत्र राजस्व मंडल अजमेर को दिया गया था। सरकार द्वारा पूर्व में हुए समझौते लागू नहीं करने से पटवार संघ के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा बार-बार आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस दौरान उन्होंने आंदोलन की अवधि में दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने, कैडर पुनर्गठन कर नए पदों को सजृन करने, कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर में हुए आंदोलन अवधि के अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित करने, स्थानांतरण नीति का निर्माण एवं प्रताड़ित करने के उद्देश्य से संगठन को कमजोर करने की नियत से दूरदराज जिलों में किए गए स्थानांतरण को निरस्त करने, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए 100% पदोन्नति करने, तहसीलदार के पद पर पचास प्रतिशत पद भू अभिलेख संवर्ग से पदोन्नति के माध्यम से भरने, समस्त कैडरों के समान वेतनमान का निर्धारण किया जाने पटवारी ग्रेड पर 2800 व वरिष्ठ पटवारी ग्रेड पर 36 सौ किए जाने की सहित सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि यदि पटवारियों की ओर से दी गई मांगों को जल्द समाधान नहीं किया गया, तो पटवार संघ के पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करते हुए 22 नवंबर को एसडीएम कार्यालय के सामने 24 घंटे का धरना एवं अनशन करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मदनलाल दौराता, सुमेर सिंह, रामस्वरूप सैनी, सीताराम, प्रिंस कुमार शर्मा, नंदलाल, रिंकू सैनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।