खेतड़ी : खेतड़ी नगर  क्वार्टर में 2 महीने पहले हुई चोरी का अभी खुलासा भी नही हुआ उसी में फिर हुई चोरी, लोगों में रोष

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशीप में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। दो माह पूर्व जिस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उसी मकान को देर रात को चोरों ने फिर से निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार फस्ट ए सेक्टर के एफ 62 में दो महीने पहले भी चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।

अज्ञात चोर फिर से क्वार्टर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इंटर लॉकिंग होने के कारण दरवाजा नहीं खोल पाएं तो खिड़की से सरिया निकाल कर अंदर घुस गए। केसीसी प्रोजेक्ट में टेलिफोन विभाग में कार्यरत क्वार्टर मालिक महेश कुमार ने बताया कि उसने दो क्वार्टर ले रखे है। एक में वह रहता है दूसरे में छोटे भाई के बच्चे रहते है। छोटे भाई की करीब ढाई महीने पहले मौत हो गई थी। भाई की पत्नी के मायके में शादी होने के कारण वह अपने पीहर गई हुई थी।

दो माह पूर्व चोरी होने के बाद ही सभी दरवाजों के इंटरलॉक लगावा दिए थे। देर रात को अज्ञात चोर फिर से चोरी करने आए। उन्होंने पहले मुख्य दरवाजे का कुंड़ा उखाड़ कर अंदर के कमरे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन इंटरलॉकिंग होने के कारण दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने चौखट तोड़ने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर बाहर आकर खिड़की का सरिया निकालकर अंदर घुस कर अलमारी को खोल कर सारा सामान बिखेर दिया।

महेश ने बताया कि घर में कोई कीमती सामान नहीं होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ। चोर जाते समय क्वार्टर के बाहर एक लोहे की राड़ छोड़ गए। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था, राड़ से ही चोर दरवाजे को तोड़ने के काम में लेते है। चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी लेते हुए आस-पास के लोगों से पूछताछ की।

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि मामले को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

10 Apr
82°F
11 Apr
79°F
12 Apr
78°F
13 Apr
86°F
14 Apr
89°F
15 Apr
79°F
16 Apr
82°F
10 Apr
82°F
11 Apr
79°F
12 Apr
78°F
13 Apr
86°F
14 Apr
89°F
15 Apr
79°F
16 Apr
82°F
Light
Dark