खेतड़ी : कस्बे के विवेकानंद कालोनी में मंगलवार को मनोज कुमार घुमरिया के सौजन्य से घुमरिया कोचिंग क्लासेज का उद्घाटन व दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी के वाईस चांसलर उमाशंकर यादव थे। अध्यक्षता मनोज कुमार घुमरिया ने की। पीएस राठौड़, बसपा के जिला प्रभारी बलबीर काला, सुरेन्द्र फौजी, महावीर सिंह, संत कुमार मेहरड़ा, जितेन्द्र यादव, ब्रह्मदत शर्मा, रामस्वरुप गोठडा, रामेश्वरलाल सैनी, मक्खनलाल सैनी, रामवतार मोखरिया, सज्जनसिंह राजपूत, मुरलीधर अग्रवाल, बनवारीलाल मावर, नागरमल सैनी, सिकन्दर सिंह, नत्थूराम मीणा, मेजर उपेन्द्र सिंह, हरीराम मीणा, रामनिवास मीणा, देवदत जांगिड़, गोकुलचंद मेहरड़ा, कोमल मीणा, मनीराम काजला, नरपाल सिंह, करमवीर वर्मा, लक्ष्मण सैनी, रोताश मीणा, बलबीर मीणा, गिरधारीलाल पंसारी, राधेश्याम मीणा, मनोज सैनी विशिष्ट अतिथि थे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान के प्रतिस्पर्धा के युग में शिक्षा ही एक मात्र व्यक्ति की उन्नति का साधन है। आज छात्रों को जयपुर-दिल्ली जैसे स्थानों पर कोचिंग के लिए काफी खर्चा आता है। मनोज कुमार घुमरिया धन्यवाद के पात्र है जिन्होने खेतड़ी कस्बे में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था शुरु की है। इसमें आईएस, आरपीएस सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग निशुल्क करवाई जाएगी। मनोज कुमार घुमरिया ने कहा कि उनका सपना है कि खेतड़ी क्षेत्र का युवा शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता का सपना पूरा करे। इसके लिए शीघ्र ही मेहाड़ा व बड़ाऊ में कोचिंग कक्षाएं शुरु की जावेगी। खेतड़ी में खोले गए कोचिंग में एक हजार छात्र एक साथ अध्ययन कर सकेगे। इस मौके पर 10 दिव्यांगों को मनोज कुमार घुमरिया के सौजन्य से अतिथियों ने ट्राईसाईकिल भेंट की। इस मौके पर रवि मीणा, श्रृष्टि कुमावत, श्रीराम कुमावत, सुशील कुमार, मुरारीलाल शर्मा, गोपाल घुमरिया, जनकसिंह, टोडराम सैनी, ताराचन्द कुमावत, प्यारेलाल मीणा, चुन्नीलाल मीणा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। अतिथियों ने घुमरिया कोचिंग का शुभारम्भ किया। संचालन हरेश पंवार ने किया।