राजस्थान के सभी जिलों में साइबर थाने खोलने की मंजूरी दी गई : डीजीपी

राजस्थान : राजस्थान सरकार ने सभी जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति दे दी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिये राज्य सरकार ने शुक्रवार को 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

जयपुर में पहले से ही साइबर थाना स्थापित है। मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य के सभी जिलों में साइबर थाने खोले जाने से साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ही अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मंशा जाहिर की थी।

मिश्रा ने एक बयान में बताया कि साइबर थानों में तैनात किए जाने वाले अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जयपुर व जोधपुर के साइबर थानों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित कमिश्नरेट के उपायुक्त (डीसीपी) के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। साइबर थानों के थानाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget