खेतड़ी : घरड़ाना खुर्द में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र का ग्रामीणों की ओर से सम्मान किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं व जिला स्तरीय योगा औलम्पियाड मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच उम्मेद सिंह राव, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् विजयपाल सिंह राव और ईश्वरसिंह राव थे जबकि अध्यक्षता दीपचंद लाखवान ने की। प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने बताया कि जिला स्तरीय योगा औलम्पियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट विद्यालय पुरस्कार भी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम घरड़ाना खुर्द को प्राप्त हुआ है।
स्कूल की प्रतिभाओं का अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों की इस उपलब्धि में सहयोग करने पर प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान,शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार, शिक्षक गौरव बराला, शिक्षिका कलावती व अभिभावक मालाराम सैन का अतिथियों व ग्रामीणों ने सम्मान किया। स्कूल के छात्र नीरज कुलहरी ने राज्य स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम विजेता रितु चौधरी, द्वितीय कोमल राव, जूनियर वर्ग में सुमित सेन, अजय कुमार, जिला स्तर पर बेस्ट ऑफ बेस्ट के विजेता छात्र सुमित सेन को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राधेश्याम राईका, विक्रम सिंह शेखावत, अमरसिंह यादव, डाॅ.संगीता, सरिता, मंजू, ज्योति राव, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार, अंजू, योगेन्द्र कुमार शर्मा,संदीप कुमार औरबिमला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।