सीकर : धर्म पर राजनीति बंद हो – बलवान पूनिया:धर्म की चाश्न में लोगों को डूबोया जा रहा, विकास के नाम पर होनी चाहिए बात

सीकर : एसके गर्ल्स कॉलेज में SFI की ओर से छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में भादरा विधायक बलवान पूनिया ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि भाजपा केवल हिन्दू मुस्लिम के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है। गरीब जनता के साथ खिलवाड़ कर पूंजीपतियों के पक्ष के फैसले लिए जा रहे हैं।

सीकर के एसके गर्ल्स कॉलेज में SFI की ओर से छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भादरा विधायक बलवान पूनिया ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्राओं ने उर्दू और भूगोल सब्जेट को लेकर विधायक को मांगपत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा, छात्राओं की समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा और मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास भी किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

मूलभूत बातों को छोड़ सेंसेटिव मसलों को ज्यादा महत्व

विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर वोट की राजनीति करती है। जनता को धर्म की चाशनी में जिस तरह डुबोया गया है बहुत दुख की बात है। जिस तरह गंभीर मसलों पर चर्चा करने की बजाय सेंसेटिव मसले जिन पर लोगों की भावनाएं भड़क जाती हैं ऐसे मसलों पर ज्यादा काम किया जा रहा है। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। इसके विपरित बिजली, सड़क, पानी जैसे मसलों पर लोगों को लामबंद नहीं किया जा रहा है।

महिलाओं को मिलना चाहिए बराबरी का दर्जा

बलवान पूनिया ने कहा कि राजस्थान में जवाबदेही कानून आने वाला है। वहीं आरटीआई कानून भी आया था। इन सभी को लागू करवाकर आगे पहुंचाने की बहुत जरूरत है। इसके साथ ही असंवैधानिक और अवैज्ञानिक बातों को महत्व देना बंद करना चाहिए। महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। जिस तरह से लोकसभा में महिलाओं के बिल को लाने की लोकसभा में चर्चा चलती है लेकिन राजनीतिक दल ही पीछे हट जाते हैं। इसलिए महिलाओं के प्रति भेदभाव कम होना चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget