₹2.37 लाख करोड़ का निवेश राजस्थान ने आकर्षित किया इस दौरान
निवेश पाने वाले टॉप 10 राज्य (बढ़ोतरी लाख-करोड़ रूपए में )
– राजस्थान 2.37
– महाराष्ट्र 2.02
– ओडिशा 1.03
– तमिलनाडु 0.84
– तेलंगाना 0.74
– कर्नाटक 0.63
– उत्तर प्रदेश 0.46
– पश्चिम बंगाल 0.46
37,000 करोड़ ₹ परियोजनाओं के क्रियान्वयन में ये आगे
(परियोजनाओं की राशि लाख करोड़ रुपए में)
राज्य परियोजनाएं (राशि)महाराष्ट्र 17.31
उत्तर प्रदेश 9.79
ओडिशा 9.11
गुजरात 8.95
इन क्षेत्रों में आया अधिक निवेश
निवेश पाने में महाराष्ट्र तीसरे, ओडिशा चौथे और तमिलनाडु पांचवें स्थान पर रहा। गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है। वहीं राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, माइनिंग सहित कई क्षेत्रों में निवेश आया है।
दूसरी गुड न्यूज़: …इधर, मनरेगा रोजगार में राजस्थान, यूपी-बिहार आगेमनरेगा के तहत काम मांगने वालों की संख्या में 2022-23 की पहली छमाही यानी अप्रेल से सितंबर के बीच 18% की गिरावट आई है। वहीं अक्टूबर में इसके तहत 1.55 लोगों को रोजगार मिला है। हालांकि यह आंकड़ा वर्ष 2020 और वर्ष 2021 के अक्टूबर माह से 20% कम है। मनरेगा के तहत रोजगार देने में राजस्थान, यूपी और बिहार सबसे आगे है। इन राज्यों ने कुल कामगारों को 15-15 करोेड़ घंटे से अधिक रोजगार दिए अप्रेल से सितंबर के बीच।