सिंघाना : होटल में आग लगाने का आरोपी पकड़ा:एक साल पुराने मामले में फरार चल रहा था बाल अपचारी, पुलिस ने घोषित किया था दो हजार का इनाम

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने होटल में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे बाल अपचारी को पकड़ा है। इस पर पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि 26 नवंबर 2021 को मोई सद्दा निवासी संजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी की उसका चिड़ावा सिंघाना रोड पर मोई सद्दा में होटल है। 16 नवंबर को कुछ युवकों ने उसके होटल पर कर्मचारी के साथ मारपीट कर शीशे तोड़ दिए गए और कर्मचारी को कमरे में बंद कर आग लगा दी थी। इस दौरान कर्मचारी ने खिड़की से बच कर अपनी जान बचाई थी। इससे पहले आरोपी अरुण कुमार, अजय कुमार, अंकित, विकास, प्रीतम, रोहित, रवि और 2- 3 अन्य लोग आए और होटल का शीशे तोड़ते हुए होटल नहीं चलाने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने धमकी देते हुए होटल चलाने के लिए मंथली रुपए देने की बात कही।

जब मना किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट में बताया कि वारदात को अंजाम देने आए सभी लोग बदमाश प्रवृत्ति के हैं और जब तक रुपए नहीं दिए जाएंगे तब तक होटल नहीं चलाने की धमकी देते हुए कर्मचारी के बैग से 25 हजार रुपए छीन कर ले गए थे।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात में शामिल आरोपी विकास, अरुण कुमार, प्रीतम को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मामले में शामिल बाल अपचारी फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली की वारदात में शामिल बाल अपचारी अपने गांव भैसावता आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे दस्तयाब कर लिया। फरारी के दौरान वह हरियाणा में रहा। थानाधिकारी ने बताया कि निरूद्व किए गए बाल अपचारी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एचसी सुभाष लांबा, कांस्टेबल रणवीर सिंह और सुरेश कुमार शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget