खेतड़ी : सिंघाना जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बीच सड़क में टूटी पेयजल लाइन से रोजाना लाखों लीटर पानी बह रहा है। वहीं सड़क में गड्ढा होने से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में टूटी पेयजल लाइन को लेकर निकलने वाले पानी से बनवास के लोगों के सामने पेयजल की समस्या भी बन रही है तो पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग इस समस्या को लेकर अनजान बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सिंघाना से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर बनवास के पास बीच सड़क में एक पेयजल की लाइन पिछले काफी दिनों से लीकेज हो रही है। पेयजल लाइन के पाइप टूट जाने से रोजाना उसमें से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर रोजाना सप्लाई खोलने के दौरान बहने वाले पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटी पेयजल लाइन की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन दोनों विभागों के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीच सड़क में टूटी पेयजल लाइन एक घुमावदार मोड़ के पास होने के कारण सड़क मे बना गड्ढा वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते वाहन टूटी सड़क के गड्ढे में गिरने से हादसे भी हो रहे हैं। रोजाना सप्लाई के दौरान निकलने वाले पानी के कारण पूरी पेयजल सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट भी बन रहा है, जिसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है।
बनवास के ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं रहे हैं। ऐसे में यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवा समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बुहाना जलदाय विभाग के एईएन अशोक कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन को पूर्व में ठीक करवा दिया गया था, लेकिन पानी के प्रेशर के चलते दोबारा से टूट गई है। जिसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा।