व्यंजन : घेवर राजस्थान की स्वादिष्ट और पारंपरिक रेसिपी है। यदि आपने घेवर खाया है तो आप इसके स्वाद से भलीभांति वाकिफ होंगे। यदि इसे नहीं खाया है तो घेवर बनाने की विधि को जानने के बाद आप इसे बेझिझक घर पर घेवर बना पाएंगे। इसे बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि इसे समझा जाता है।
घेवर बनाने की विधि बहुत आसान है। बस आप ध्यान से रेसिपी को फॉलो करें। घेवर को रक्षाबंधन के त्यौहार पर विशेष मिठाई के तौर पर बनाया जाता है। लेकिन इसे खाने की इच्छा हो तो आप किसी भी दिन या किसी भी समय घेवर बनाकर खा सकते हैं।
तो चलिए देर ना करते हुए Ghevar recipe in hindi में बनाना शुरू करते हैं। घेवर रेसिपी बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं बस आपको 5-6 इंच चौड़ी कढ़ाई या बर्तन की आवश्यकता होगी ताकि घेवर मीडियम आकार में तैयार हो सके।
आवश्यक सामग्री
देसी घी 1 कप
मैदा 1 कटोरी
दूध 1 कटोरी
बर्फ के टुकड़े 4-5
चीनी 1 कटोरी
इलायची पाउडर 1 छोटी चम्मच
तेल या घी 300 ग्राम (तलने के लिए)
विधि
घेवर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा ले ताकि मिश्रण बनाने में कोई मुश्किल ना हो। अब कटोरी में घी डाले फिर बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह हाथों से 2 मिनट के लिए फेटे। कुछ समय में घी क्रीम जैसा हो जाए तब मैदा डालकर अच्छी तरह हाथों से मिला ले।
मैदा मिश्रण में अच्छी तरह मिल जाए तब दूध डालकर फिर से फेटते रहिए। अब एक कप पानी डालकर फिर से फेटे। इसका घोल इतना पतला बनाना है की चम्मच से गिराने पर पतली धार गिर सके। घोल तैयार हो जाए तब कढ़ाई में तेल या घी डाल कर गरम करें। जब घी गरम हो जाए तब चम्मच से घोल लेकर तेल में धार गिराए।
दूसरा चम्मच घोल डालने से पहले 20-25 सेकंड रुक जाए। फिर दूसरा चम्मच से धार गिराए। बीच में गोलाकार का छेद बना ले ताकि हम बीच में घोल डाल सके। अब इसे सुनहरी रंग का घेवर होने तक तलना है। जब सुनहरा रंग आ जाए तब घेवर को तेल से बाहर निकालें।
अब दूसरी पैन में चीनी, पानी और इलायची पाउडर डालकर एक तार वाली चाशनी तैयार करें और थोड़ी ठंडी होने पर घेवर पर डाल दें। अब आप घेवर को राबड़ी या ड्राई फ्रूट से सजा सकते हैं। घेवर बन कर तैयार हैं परोसने के लिए, बिना रबड़ी लगाए इसे आप 15 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
और पढ़िए – स्वास्थ्य, व्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुक, यूट्यूब, टिवीटर वेब न्यूज़.