सीकर : बेटे की मौत के बाद लड़की पर परेशान करने का:पिता बोला, प्रेमजाल में फंसाकर मारा, घरवाले भी शामिल

सीकर : नीट की तैयारी कर रहे एक लड़के की 1 महीने पहले ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने अब एक लड़की और उसके घरवालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि बेटे ने परेशान होकर सुसाइड किया। सीकर की दादिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दादिया थाने में नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सीकर में 12th क्लास के साथ नीट की तैयारी कर रहा था। उसकी 6 अक्टूबर को ट्रेन से कटने से मौत हुई थी। 7 अक्टूबर को एसके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया था। पिता ने बताया कि गांव में अंतिम संस्कार के बाद सीकर आए थे। बेटे के दोस्तों और आसपास के इलाके में पूछताछ की। इस दौरान नाबालिग के दोस्त और एक रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि कोचिंग में ही पढ़ने वाली एक लड़की ने उनके बेटे को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। दोनों रेस्टोरेंट पर भी जाते थे। रेस्टोरेंट संचालक और नाबालिग के दोस्तों ने कई बार उसे समझाया था कि लड़की से दूर रहे। वरना लाइफ खराब हो जाएगी। नाबालिग ने बात मान ली और लड़की से बात करना बंद कर दिया।

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर की बात
इसके बाद लड़की ने इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाकर मृतक नाबालिग से वापस बात करना शुरू कर दिया और मानसिक रूप से परेशान करने लगी। जिसका पता नाबालिग के घरवालों को भी लग गया। नाबालिग ने यह बात अपने दोस्तों को भी बताई थी। 6 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे के करीब नाबालिग रेस्टोरेंट पर आया और रेस्टोरेंट संचालक को कहा कि वह लड़की उसे परेशान कर रही है। इसके बाद नाबालिग 200 रुपए लेकर वहां से चला गया।

लड़की और उसके घरवालों पर लगाया आरोप
नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि एक बार कोचिंग से उनके पास फोन भी आया था कि उनका बेटा किसी लड़की से बात करता हुआ पाया गया है। नाबालिग के पिता का आरोप है कि लड़की और उसके घरवालों से परेशान होकर उनके बेटे ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget