जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनू : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार टेस्ट कैम्प का आयोजन दिनांक 2 से 5 नवंबर तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर किया जा रहा है।
शिविर में पूरे जिले के 50 स्कूलों से 280 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार टेस्ट की परीक्षा दे रहे हैं।
सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर में राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम तक की विभिन्न विधाओं , प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक की विभिन्न विधाओं की जांच जिसमें फाइनरिंग , प्राथमिक चिकित्सा, कपास, दिशा ज्ञान, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना ,झंडा गीत, चिन्ह, सैल्यूट सहित लिखित,प्रायोगिक एवं मुख्य परीक्षाओं के साथ-साथ लोगबुक एवं विभिन्न दक्षता बैजो की जांच की जाएगी।
शिविर का संचालन चूरू जिले के विजय सिंह सहारण एवं झुंझुनू के यादराम आर्य करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। सी.ओ स्काउट कालावत ने बताया कि शिविर में उत्तीर्ण होने वाले स्काउट्स को 22 फरवरी 2023 के दिन महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। शिविर में यादराम आर्य, रामानंद आजाद, मधुसूदन शर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, नरेश सिंह तंवर, मनोज शर्मा, दिनेश बुगालिया, रणवीर गोदारा, विजय कुमार गर्वा, अमरचंद, चिरंजी लाल शर्मा ,नरेश सिंह, रामदेव सिंह गढ़वाल, मनोज कुमार, बंसीलाल, हेमराज, विकास कुमार, जीताराम, नाहर सिंह गिल,महेंद्र सिंह,मक्खन लाल सैनी सहित अनेक स्काउट प्रभारियों द्वारा परीक्षण कार्य में सहयोग किया जा रहा है एवं परीक्षा ली जा रही है। सी. ओ गाइड सुभिता महला द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है ।