उदयपुरवाटी : वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी:महिला से ठगे 5 लाख रुपए, सरकारी स्कूल की व्याख्याता के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र के मावता की एक महिला ने सरकारी स्कूल की व्याख्याता मोनिका राव और उसके पति अमित पूनियां के खिलाफ वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।

सीआई बृजेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक मावता निवासी अन्नू शर्मा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि राजकीय उमावि मावता में 2017 से हिंदी व्याख्याता पद पर सेवारत तोलासेही सूरजगढ़ निवासी मोनिका राव और उसका पति अमित पूनियां उनके पड़ोस में रहते थे। दिसंबर 2020 में उन्होंने वन विभाग में ऊपर तक पहुंच और अपने आप को बड़ी एप्रोच वाला बताकर 8-10 लाख रुपए लेकर वन विभाग में अन्नू के देवर सुनील शर्मा को नौकरी लगवाने का प्रस्ताव रखा।

पीड़िता के मुताबिक उनके पास पैसे की व्यवस्था नहीं होने से उन्होंने मना कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि रुपए एक साथ नहीं देने है, धीरे-धीरे करके रुपए दे देना। आरोपियों ने उससे 24 दिसंबर को 1 लाख 10 हजार रुपए ले लिए। मोनिका ने कहा कि उसका खाता सरकारी है इसलिए बाकी रुपए उसके पति अमित के खाते में डलवा देना।

जिसके बाद पीड़िता ने 3.90 लाख रुपए अमित पूनिया के खाते में और डलवा दिए। उसके बाद 6 जनवरी 2021 को मोनिका का ट्रांसफर चिड़ावा के निकट गिडानिया की सरकारी स्कूल में हो गया। आरोपियों की मांग आगे से आगे बढ़ने लगी। कुछ दिन बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।

उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने व संपर्क नहीं करने की धमकी दी तथा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget