झुंझुनूं : सामाजिक जन आंदोलन की आवश्यकता:जनमोर्चा राजस्थान की जिला कार्यकारिणी का गठन, इंजी. इब्राहिम खान बनें अध्यक्ष

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित मीणा छात्रावास में सोमवार को जन मोर्चा राजस्थान का कार्यकर्ता जिला सम्मेलन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष के. सी. घुमरिया के मुख्य अतिथि थे। महासचिव हाफिज मंजूर ने अध्यक्षता की। सचिव डॉ दशरथ हिनुनिया, रिटायर्ड आर ए एस इंद्राज सिंह मेघवाल, इंजीनियर इब्राहिम खान, दिलीप मीणा विशिष्ट अतिथि थे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष घुमरिया ने कहा कि हमारा देश वर्तमान में बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है, सांप्रदायिकता अपने चरम पर है और सामाजिक अन्याय का बोलबाला है। एससी एसटी व अल्पसंख्यक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं, देश की दौलत चंद हाथों में सौंपी जा रही है और महंगाई ने गरीब का जीना दूभर कर दिया है। ऐसे में मिलकर अन्याय और भ्रष्टाचार के विरूद्ध सर्व समाज को खड़ा होना होगा।

महासचिव हाफिज मंजूर ने कहा कि इन हालात में वंचित समाज को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। इन समस्याओं के समाधान के लिए एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनरिटी द्वारा संयुक्त प्रयास के लिए जन मोर्चा राजस्थान योजनाबद्ध तरीके से एक बड़ा सामाजिक आंदोलन खड़ा करने के लिए आमजन में जागरूकता अभियान शुरू करेगा। सचिव डॉ दशरथ हिनुनिया ने विस्तारपूर्वक जन मोर्चा राजस्थान के उद्देश्यों को समझाते हुए कहा कि जन मोर्चा राजस्थान वंचित समाज और किसानों से जुड़े अहम मुद्दों पर काम करते हुए उनका सामाजिक और राजनीतिक समाधान निकालने का प्रयास करेगा। अनुसूचित- जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष व जनमोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र राज सिंह मेघवाल ने कहा की वंचित समाज को आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के करीब आना चाहिए और मिलकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए।

कमेटी का गठन
सम्मेलन में जिला कोर कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से इंजीनियरिंग इब्राहिम खान को जिलाध्यक्ष, रतन मीणा को महासचिव, महावीर प्रसाद प्रिंसिपल को उपाध्यक्ष और ख्यालीराम को सचिव नियुक्त करते हुए 21 सदस्यों की कोर कमेटी बनाकर विधानसभा तथा वार्ड समितियों का गठन करने की जिम्मेदारी दी गई। नव मनोनीत अध्यक्ष इब्राहिम खान ने सभी का धन्यवाद देते हुए मजबूती से जनमोर्चा राजस्थान के उद्देश्यों के क्रियान्वयन के लिए भूमि तैयार कर तन मन धन से सहयोग और मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया।

इस मौके पर मीणा समाज अध्यक्ष दिलीप मीणा मुकुंदगढ़, ख्यालीराम, आदिवासी विकास परिषद के तहसील अध्यक्ष रोहिताश मीणा खेतड़ी, मीणा समाज तहसील अध्यक्ष राम सिंह मीणा पचलंगी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा, रमेश जी सरपंच नूनिया गोठड़ा, वीरेंद्र मीणा भामरवासी, सुरेश मीणा प्रतापपुरा, कान सिंह जी भोजासर, नरेश मीणा पचलंगी, जगदीश मीणा टोडी, दुर्गा प्रसाद दलेलपुरा, एडवोकेट धर्मेंद्र, रोहिताश कुमार टिटनवाड़, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह ककराना, बनवारी लाल टोडी, महावीर प्रसाद प्रिंसिपल बीलानी, रामनिवास सरपंच नूनिया गोठड़ा, ईश्वर सिंह थानेदार, राम सिंह लेक्चरर मेहाडा, यूनुस खान भाटी, मुराद अली, इकबाल लालपुरिया, महफूज खान भीमसर, अजीज खान मंड्रेला, नईम इकबाल, इम्तियाज तगाला, शौकत इलाही, अफजल इलाही सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन महासचिव रतन मीणा ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget